असम पुलिस ने निजी विश्वविद्यालय के चांसलर को किया गिरफ्तार


गुवाहाटी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। असम पुलिस ने शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय (यूएसटीएम) के कुलाधिपति महबूबुल हक को एक जाति प्रमाण पत्र में जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

श्रीभूमि जिला पुलिस और असम पुलिस के विशेष कार्य बल की एक टीम ने हक को शनिवार तड़के गुवाहाटी स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया।

हक के खिलाफ श्रीभूमि जिले में जाति प्रमाण पत्र में जालसाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

पिछले वर्ष मानसून के दौरान गुवाहाटी में भारी जलभराव के बाद निजी विश्वविद्यालय को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

सरमा ने आरोप लगाया था कि गुवाहाटी के बाहरी इलाके में जोराबाट पहाड़ियों में एक निजी विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा बड़े पैमाने पर वनों की कटाई के कारण शहर में अचानक बाढ़ आ गई।

उन्होंने दावा किया कि असम के श्रीभूमि जिले के बंगाली मूल के मुस्लिम महबुबुल हक के स्वामित्व वाली निजी विश्वविद्यालय – विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय (यूएसटीएम) गुवाहाटी में “बाढ़-जिहाद” छेड़ रही है।

सरमा के अनुसार, 2008 में स्थापित विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में जोराबाट पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई की है और पहाड़ियों से पानी गुवाहाटी में उतरता है, जिससे शहर में गंभीर जलभराव हो जाता है।

उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में बनाए गए मेडिकल कॉलेज के निर्माण को भी दोषी ठहराया और कहा कि नए निर्माण के कारण पहाड़ियों में वनों की कटाई कई गुना बढ़ गई है।

सरमा ने यहां तक ​​सुझाव दिया कि असम के छात्रों को विश्वविद्यालय में पढ़ना बंद कर देना चाहिए और वहां निर्माण कार्य खुद ही बंद हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गुवाहाटी के शिक्षकों को भी यूएसटीएम जाना बंद कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई इमारतों के निर्माण के दौरान किसी आर्किटेक्ट की मदद नहीं ली। अगर उन्होंने ऐसा किया होता, तो पहाड़ियों में पेड़ों को बचाया जा सकता था। उन्होंने बुलडोजर का इस्तेमाल करके बहुत ही निर्दयी तरीके से पहाड़ियों को काटा है।”

हालांकि, यूएसटीएम प्रशासन ने असम के मुख्यमंत्री के आरोपों से इनकार किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, “यूएसटीएम परिसर क्षेत्र री-भोई जिले के जोराबाट तक बारिदुआ क्षेत्र का एक छोटा सा हिस्सा है, जो जीएस रोड के दोनों ओर बड़े पैमाने पर विकसित हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा, “परिसर के बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए मेघालय सरकार से सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं और मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मार्गदर्शन दिल्ली और मुंबई स्थित सलाहकारों द्वारा किया जा रहा है और इसकी समीक्षा आईआईटी विशेषज्ञों द्वारा भी की गई है।”

यूएसटीएम में लगभग 6,000 छात्र हैं और विश्वविद्यालय को 2021 में एनएएसी मान्यता में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Show More
Back to top button