हमास ने शिरी बिबास का शव रेड क्रॉस का सौंपा, फिलिस्तीनी ग्रुप ने गलती का ठीकरा इजरायल पर फोड़ा


गाजा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने इजरायली बंधक शिरी बिबास का शव अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) को सौंप दिया है। फिलिस्तीनी ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के कारण हुई अराजकता के कारण यह गड़बड़ी हुई, जिसके कारण शवों की गलत पहचान हो गई।

हमास अधिकारी ने कहा, “यह अनजाने में हुई गलती थी, क्योंकि जिस क्षेत्र में शिरी का शव रखा गया था, उस क्षेत्र पर इजरायली हमलों के कारण उसका शव अन्य शवों के साथ मिल गया।”

बता दें गुरुवार को हमास ने चार बंधकों के शव इजरायल को सौंपे थे। इनमें से तीन शवों की पहचान हो गई जबकि चौथा शव, [जिसे शिरी का शव माना जा रहा था] एक अज्ञात महिला का निकला।

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि सौंपे गए चार शवों में से दो की पहचान शिरी के बेटों एरियल और केफिर के रूप में हुई। एक शव ओडेड लिफशिट्ज का था।

आईडीएफ ने कहा कि पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह सामने आया कि जो चौथा शव प्राप्त हुआ है, वह शिरी बिबास का नहीं था, और किसी अन्य बंधक से भी उसका कोई मेल नहीं पाया गया। यह एक अनाम, अज्ञात शव है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि हमास को बंधक शिरी बिबास के शव को समझौते के अनुसार रिहा न करने के लिए कीमत चुकानी होगी। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, “हम शिरी को सभी बंधकों – [जीवित और मृत दोनों] – के साथ घर वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और बुरे उल्लंघन के लिए पूरी कीमत चुकाए।”

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button