कभी-कभी ब्रश करने से पहले बोलते हैं संजय राऊत, इसलिए हर तरफ दुर्गंध फैलती है : भाजपा सांसद बोंडे


वाशिम, 19 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के वाशिम में बुधवार को केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत पर जोरदार पलटवार किया। भाजपा सांसद बोंडे ने राऊत के बयान को लेकर कहा कि वह कभी-कभी ब्रश करने से पहले ही बोलते हैं, इसलिए हर तरफ दुर्गंध फैलती है।

दरअसल, यह विवाद उस समय तूल पकड़ा जब संजय राऊत ने धनंजय मुंडे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। राऊत का यह बयान मसाजोग सरपंच हत्या मामले को लेकर दिया गया था। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया था कि सरकार मुंडे को बचाने के लिए सक्रिय है।

संजय राऊत के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने आक्रामक रुख अपनाया। इसी क्रम में सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि वह बिना सोचे-समझे बोलते हैं, जिसका परिणाम सिर्फ और सिर्फ नकारात्मक प्रभाव होता है। वह कभी-कभी ब्रश करने से पहले भी बोलते हैं, इसलिए हर तरफ दुर्गंध फैलती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और संजय राऊत इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

बता दें कि संतोष देशमुख बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच थे। संतोष देशमुख को 9 दिसंबर 2024 को अगवा कर लिया गया था। मारपीट के बाद सरपंच की हत्या कर दी गई थी। मृतक सरपंच की बेटी वैभवी देशमुख ने अपने पिता के लिए न्याय की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, सरपंच की हत्या एक ऊर्जा कंपनी पर हुए जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की वजह से की गई थी। यह कंपनी पवन चक्की परियोजना चला रही थी।

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों कहा था कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, सभी को सजा दी जाएगी। हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी को भी फिरौती लेने और हिंसा करने का हक नहीं है। इस मामले में जांच तेजी से चल रही है। सभी आरोपियों को हम ढूंढ निकालेंगे और उन्हें सजा दिलाई जाएगी और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस


Show More
Back to top button