नाटो के एशियाई संस्करण की जरुरत : दक्षिण कोरिया के टॉप एक्सपर्ट ने क्यों कही यह बात?


सोल, 18 फरवरी (आईएएनएस)। एशियाई नीति अध्ययन संस्थान के संस्थापक और मानद अध्यक्ष चुंग मोंग-जून ने एशियाई नाटो की वकालत की। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया में सामरिक परमाणु हथियारों की फिर से तैनाती का भी सुझाव दिया।

दक्षिण कोरिया के पूर्व राजनीतिज्ञ चुंग ने कहा, “अमेरिका, उसके सहयोगियों और साझेदारों को उत्तर कोरिया, चीन और रूस के सैन्य दुस्साहस को रोकने के लिए विश्वसनीय संकल्प दिखाने की जरूरत है। हमें नाटो का एशियाई संस्करण चाहिए। हम इसे इंडो-पैसिफिक संधि संगठन (आईपीटीओ) कह सकते हैं।”

दक्षिण कोरिया के प्रमुख दैनिक ‘द कोरियन हेराल्ड’ ने वाशिंगटन में जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज के एक कार्यक्रम में चुंग के हवाले से यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि चुंग ने सुझाव दिया कि अमेरिका, उसके सहयोगी – दक्षिण कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, थाईलैंड के साथ-साथ भारत और इंडोनेशिया जैसे साझेदारों को सुरक्षा सहयोग मजबूत करना चाहिए और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देशों की संप्रभुता सुनिश्चित करनी चाहिए।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अन्य सहयोगियों के साथ जुलाई 2024 में तीसरी बार वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। यून फिलहाल महाभियोग का सामना कर रहे हैं।

शिखर सम्मेलन में कोरियाई राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए, तत्कालीन नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने दक्षिण कोरिया को अपने गठबंधन के लिए एक मूल्यवान साझेदार बताया और देश के साथ सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया।

चुंग दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली में सात बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे 2009-2010 तक ग्रैंड नेशनल पार्टी (सत्तारूढ़ पार्टी) के अध्यक्ष थे और 2002 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष और 2002 कोरिया-जापान फीफा विश्व कप के लिए कोरियाई आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button