एफआईएच प्रो लीग : जर्मनी के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगा भारत


भुवनेश्वर, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत की पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में अपने अभियान को मजबूती देने के लिए जर्मनी के खिलाफ खेलने को तैयार है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन से 1-3 की हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब भारत इसी लय को जर्मनी के खिलाफ भी बनाए रखना चाहेगा।

दो मैचों में तीन अंकों के साथ भारत फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और ऊंचे पायदान पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

टीम का एक अहम लक्ष्य पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की अपनी क्षमता में सुधार करना है। स्पेन के खिलाफ दो मैचों में भारत ने सात पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन कोई भी गोल में नहीं बदल सका। ऐसे में आगामी मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी इन मौकों को भुनाने पर खास ध्यान देंगे।

अब तक इस टूर्नामेंट में दिलप्रीत सिंह, मंदीप सिंह और सुखजीत सिंह एक-एक गोल कर चुके हैं और जर्मनी के खिलाफ अपनी गोल संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

जर्मनी की टीम इस टूर्नामेंट में भारत से ऊपर सातवें स्थान पर है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं और चार अंक हासिल किए हैं। हालांकि जर्मनी ने केवल एक मैच जीता है, लेकिन उसके लिए राफेल हार्टकोफ, गोंजालो पेलियाट और थीस प्रिंज ने दो-दो गोल किए हैं। जर्मनी इस मैच में जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगा।

भारत और जर्मनी की पिछली भिड़ंत अक्टूबर 2024 में नई दिल्ली में हुई थी, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जर्मनी ने पहला मुकाबला 2-0 से जीता था, जबकि भारत ने दूसरे मैच में रोमांचक अंदाज में 5-3 से जीत हासिल की थी। हालांकि, जर्मनी ने शूटआउट में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की ली थी। अब प्रो लीग में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला और भी दिलचस्प रहने वाला है।

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच को लेकर कहा, “हम जर्मनी के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं। वे एक मजबूत टीम है, इसलिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “स्पेन के खिलाफ जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन हमें अभी और मेहनत करने की जरूरत है। खासतौर पर पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने की क्षमता को सुधारना हमारे लिए अहम होगा, क्योंकि करीबी मुकाबलों में ये मौके बहुत मायने रखते हैं। टीम पूरी तरह तैयार और उत्साहित है। हम अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहते हैं। घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा खास होता है, और हम अपने प्रशंसकों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

भारत और जर्मनी के बीच पहला मुकाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे और दूसरा मैच बुधवार को शाम 5:15 बजे खेला जाएगा। एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के सभी मैच जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 पर प्रसारित होंगे।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button