ड्रोन हमले की साजिश नाकाम होने के बाद कंबोडिया ने किए सख्त नियम लागू


नोम पेन्ह, 16 फरवरी (आईएएनएस)। कंबोडिया की सरकार ने ड्रोन पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब सुरक्षा बलों ने सीनेट अध्यक्ष समदेच तेचो हुन सेन के घर पर ड्रोन हमले की साजिश को नाकाम किया। अब ड्रोन उपयोगकर्ताओं को अपने उपकरणों का विवरण स्थानीय पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराना होगा।

समाचार एजेंसी सिंहुआ के अनुसार, शुक्रवार को आंतरिक, कृषि और नागरिक उड्डयन मंत्रियों द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि इस नए नियम का उद्देश्य देश में सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक स्थिरता बनाए रखना है। यह आदेश शनिवार को आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया गया।

इस नियम के तहत, जो ड्रोन दो किलोग्राम या उससे अधिक वजन उठा सकते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराना होगा। उपयोगकर्ताओं को ड्रोन का निर्माता, मॉडल, सीरियल नंबर, अधिकतम उड़ान गति और भार जैसी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, ड्रोन उड़ाने वालों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

ड्रोन का उपयोग केवल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही किया जा सकता है। यदि किसी को रात में ड्रोन उड़ाना है, तो इसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के एक साथ पांच या उससे अधिक ड्रोन उड़ाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुछ संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

इसके अलावा, नागरिक और सैन्य हवाई अड्डों के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे कानून के तहत दंडित किया जाएगा।

यह आदेश तब जारी किया गया जब 72 वर्षीय हुन सेन ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनके घर पर ड्रोन हमले की एक साजिश को नाकाम किया गया है। उन्होंने एक ध्वनि क्लिप भी जारी की, जिसमें कथित चरमपंथियों के बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है। इन लोगों ने एक कृषि ड्रोन से गैसोलीन डालकर उनके घर को जलाने की योजना बनाई थी।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर


Show More
Back to top button