'प्यार का प्रोफेसर' पर बोले अक्षय चौबे- आधुनिक रिश्तों की उलझनों को भरपूर एनर्जी से पेश करता है शो


मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। निर्देशक अक्षय चौबे का शो ‘प्यार का प्रोफेसर’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। निर्माता ने अपने हालिया शो के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दी।

अक्षय चौबे ने बताया, ” ‘प्यार का प्रोफेसर’ को निर्माण के दौरान वू-मैनिपुलेशन कहा गया था, लेकिन हमें कुछ ऐसा चाहिए था जो व्यापक रूप से दर्शकों को पसंद आए। यह दिल्ली में सेट किया गया एक शो है, जो आधुनिक रिश्तों और उनके साथ आने वाली उलझनों और उसके साथ आने वाले पागलपन में बंधा है। इसमें आपको एक बॉडी लैंग्वेज कोच मिलता है जो दिल्ली के लड़कों को बहकाने का ‘मानसिक’ खेल सिखाता है। लेकिन असली मजा तब शुरू होता है जब मास्टर खुद खराब परिस्थिति में फंस जाता है। इसमें आपको बहुत सारी एनर्जी देखने को मिलेगी जो पूरी तरह से कुदरती है।”

जब उनसे पूछा गया कि ‘प्यार का प्रोफेसर’ के साथ एक नई शैली की खोज करने के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया, जिसमें रोमांस, ड्रामा और राजनीति का मिश्रण है? इस पर उन्होंने कहा, “सच कहूं तो एक्शन बस यूं ही हो गया। इसके लिए कोई योजना नहीं थी। अनुभव सिन्हा ने इसमें मदद की। मैं एक ऐसा ड्रामा बनाना चाहता था, जिसमें रोमांस से भरा मजेदार कंटेंट हो। मैंने ‘ओए लकी लकी ओए’ में दिबाकर बनर्जी से जो कुछ भी सीखा, उसे इसमें डाल दिया है, ताकि यह एक मजेदार और सार्थक बन सके।”

‘प्यार का प्रोफेसर’ के निर्देशन के सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू पर प्रकाश डालते हुए अक्षय चौबे ने बताया, “मैं यह नहीं कहूंगा कि यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन कुछ हिस्सों में अधिक प्रयास की आवश्यकता थी। खासकर जब शो में हीरो का सच्चाई से सामना होता है। प्रणव, महेश भाई, बबला सर, अलीशा और संदीपा जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं की मौजूदगी ने इसे आसान बना दिया। उनमें से बहुत से सीन बिना स्क्रिप्ट के शूट किए गए थे, जहां हमने लिखित संवादों से चिपके रहने के बजाय साधारण बातचीत के साथ सीन को पूरा किया।”

‘प्यार का प्रोफेसर’ में संदीपा धर, प्रणव सचदेवा और महेश बलराज समेत अन्य कलाकार साथ में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button