डॉक्यूमेंट्री 'योर वॉयस' चीन में जल्द होगी रिलीज


बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा निर्मित “सार्वजनिक शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया” (एसआरपीसी) के विषय पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘योर वॉयस’ 18 फरवरी को पूरे चीन में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित सार्वजनिक स्क्रीनिंग के शुभारंभ समारोह में, इस फिल्म को मौके पर देखने वाले विशेषज्ञों और पेशेवरों ने अलग-अलग दृष्टिकोण से फिल्म की बहुत प्रशंसा की।

वृत्तचित्र फिल्म ‘योर वॉयस’ में नागरिकों की मांगों के समाधान की प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर ऑपरेटरों, सामुदायिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कार्यात्मक विभागों की कहानियों को सही मायने में रिकॉर्ड करने के लिए “इमर्सिव” शूटिंग तकनीक का अभिनव उपयोग किया गया है। पेइचिंग के “12345” हॉटलाइन कार्य आदेशों के प्रवाह ट्रैक के माध्यम से, 12345 कॉल केंद्र, स्ट्रीट ग्रिड केंद्र और पुराने आवासीय क्षेत्र के नवीकरण स्थल आदि लोगों की आजीविका के दृश्य श्रृंखला में जुड़े हुए हैं।

चीनी साहित्य और कला समीक्षक संघ के उपाध्यक्ष वांग यिछुआन ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘योर वॉयस’ दैनिक शहरी जीवन में छोटी-मोटी चीजों पर ध्यान केंद्रित करती है, जो व्यापक शहरी प्रबंधन के आधुनिकीकरण में पेइचिंग द्वारा उठाए गए ठोस कदम को दर्शाती है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button