'शीश महल' में नहीं रहेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री : अजय महावर


नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय महावर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया है कि अगला मुख्यमंत्री ‘शीश महल’ में नहीं रहेगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय महावर ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने ‘शीश महल’ को लेकर अपना स्टैंड लिया है। मुझे नहीं लगता है कि ‘शीश महल’ में भाजपा विधायक दल का नेता यानि की मुख्यमंत्री वहां रहेंगे। ‘शीश महल’ का क्या होगा, आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के नवीनीकरण से संबंधित कथित अनियमितताओं की केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) जांच पर भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रोटोकॉल और संवैधानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने परंपराओं की भी अवहेलना की है और जो उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें अपना जीवन कैसे जीना चाहिए, उसके खिलाफ गए हैं। यहां तक ​​कि कोविड-19 महामारी के संवेदनशील दौर में इस ‘शीश महल’ के निर्माण में भी उन्होंने दुस्साहस दिखाया है। भगवान उन्हें इसके लिए दंडित करेंगे और दिल्ली के लोग न्याय होते देखकर राहत महसूस करेंगे।”

भाजपा नेता ने पहली कैबिनेट बैठक में पेश की जाने वाली कैग रिपोर्ट पर कहा, “पार्टी के मौजूदा रुख के अनुसार, कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी, आयुष्मान भारत को भी लागू किया जाएगा और दिल्ली की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए रोडमैप बनाया जाएगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि सरकार तत्काल कार्रवाई करे।”

विधायक दल की बैठक पर भाजपा नेता ने कहा कि विधायक दल की बैठक होगी तो विधायक अपनी बात रखेंगे और फिर हमारा शीर्ष नेतृत्व यानी पार्लियामेंट्री बोर्ड बहुत सक्षम नेतृत्व है। जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है वहां पर उन्होंने कुशल नेतृत्व भी दिए हैं और प्रदेशों को विकास के पंख भी दिए हैं। दिल्ली के लिए भी अच्छा विजन दिया जाएगा।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button