मन में श्रद्धा हो, तभी महाकुंभ जाएं राहुल गांधी : राम कदम


मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य एवं भाजपा नेता राम कदम ने प्रयागराज महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के जाने को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि अगर राहुल गांधी के अंदर सच में श्रद्धा है, तो वह महाकुंभ में डुबकी लगाने जाएं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में स्नान करने को लेकर राम कदम ने कहा, “कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है। लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।”

महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुनने को लेकर राम कदम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया किसको प्रांत का अध्यक्ष चुनते हैं, यह उनकी निजी बात है। जो नए प्रांत अध्यक्ष बने हैं, उनको मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं। हालांकि उनके कार्यकर्ताओं की राय है कि जो अध्यक्ष बना है, उनका नाम कुछ जाना-पहचाना नहीं है। यह उनका अंदरूनी विषय है। वह किसी को भी प्रांत का अध्यक्ष बनाएं, महाराष्ट्र कांग्रेस का डूबना सुनिश्चित है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के मिलने और शरद पवार से नहीं मिलने पर राम कदम ने कहा, “शायद उनको यह समझ में आया होगा कि ये वह व्यक्ति ही हैं, जिन्होंने पूरी पार्टी को डूबो दिया। शरद पवार के कारण ही उन्होंने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ा है। हो सकता है कि यह बात उनको और उनके दल को समझ में आई होगी, या फिर वरिष्ठ नेता होने के कारण शरद पवार उनको समय नहीं देते होंगे। ऐसे कई सारे कारण हो सकते हैं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button