तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण दिखाता है कि पीएम मोदी का प्रभाव पूरे विश्व में है : राम कदम


मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राम कदम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल अमेरिकी यात्रा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण इस बात का सबूत है कि पीएम मोदी का प्रभाव धीरे-धीरे पूरे विश्व में है।

26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस विषय पर जो सतर्कता दिखाई है, वह अपने-आप में परिचायक है कि भारत और पीएम मोदी का कितना प्रभाव धीरे-धीरे पूरे विश्व में हो रहा है। अमेरिका बहुत बड़ा राष्ट्र माना जाता था, अन्य देशों के साथ उसके किस प्रकार से अतीत में संबंध रहे, इसको पूरा देश जानता है। पिछले कई वर्षों से भारत का प्रयास रहा है, जिसके कारण दुनिया के सभी देश भारत को विश्वगुरु और पीएम मोदी को विश्व नेता के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इस तरह के खूंखार आरोप अगर किसी भी अन्य देश में होते, तो बहुत कम देश ही इसमें सकारात्मकता दिखा पाते। लेकिन अगर अमेरिका जैसा बड़ा देश दो कदम आगे आकर इस पहल को कर रहा है, तो यह पीएम मोदी और उनकी राजनीति की जीत है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक व्यक्तिगत संबंध स्थापित किया है।”

‘इंडिया’ ब्लॉक के अस्तित्व पर उठ रहे सवाल को लेकर उन्होंने कहा, “अपनी-अपनी दुकानदारी चलाने के लिए साथ में आए हुए लोग हैं। ऐसे में वे क्या कर रहे हैं और क्या नहीं कर रहे हैं, यह उनकी निजी बात है। जिनके पास जनता के विषयों को सदन में रखने के लिए आपस में बैठने तक का समय नहीं है, अब उनका भविष्य जनता तय करेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन की जो टोली है, वह अपने-आप में हार मान चुकी है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button