महाकुंभ में दिग्गजों ने लगाई आस्था की डुबकी


महाकुंभ नगर, 13 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रयागराज की धरती से विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आस्था के स्थान पर राजनीति की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।” वह परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हर-हर गंगे।”

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे गंगा मैया और त्रिवेणी संगम के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। दर्शन वास्तव में दिव्य थे – मेरे पूरे परिवार और हमारे साथ आए सभी लोगों के लिए एक गहन आध्यात्मिक और पवित्र अनुभव रहा। कुंभ के इस भव्य अवसर पर, हमें न केवल दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हुआ, बल्कि हमने अपने पूर्वजों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।”

उन्होंने कहा कि प्रयागराज के साथ सिंधिया परिवार का पुराना रिश्ता रहा है। मेरे पूर्वज ने कुंभ क्षेत्र को स्वतंत्र करवाया था। इसलिए, मेरे लिए यह धार्मिक उत्सव के अलावा आध्यात्मिक उत्सव भी है। प्रयागराज के भव्य आयोजन के लिए मैं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं। 50 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पर संगम में स्नान किया है। धर्म-आस्था ही हमारे देश का मूलमंत्र है। इसके तहत ही हम भारत को अग्रसर करने में पूर्ण रूप से संकल्पित हैं।

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचीं भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा, “इस पवित्र स्नान के बाद, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे दिल में लंबे समय से दबी हुई इच्छा आज पूरी हो गई है। मैंने मां गंगा से हमारे लोगों और सभी सनातनियों के लिए आशीर्वाद और शक्ति की प्रार्थना की है। कुछ लोगों ने कहा था कि ‘हमें 15 मिनट दीजिए तो सारे सनातनियों को खत्म कर देंगे। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को महाकुंभ जरूर देखना चाहिए। महाकुंभ को उन देशों द्वारा सर्च किया जा रहा है जो हमारे विरोधी रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि उन्हें कम से कम एक बार महाकुंभ में अवश्य आना चाहिए। 15 मिनट तो छोड़िए 15 सेकंड ही उनके लिए काफी है।”

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button