चीन का वृहद उपभोक्ता बाज़ार विशाल सहयोग के अवसर प्रदान करता है : चीनी प्रवक्ता


बीजिंग, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हाल ही में, कई वैश्विक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी 2025 आर्थिक दृष्टिकोण रिपोर्ट का मानना है कि चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास धीरे-धीरे परिणाम दिखा रहा है और उपभोग एवं सेवाओं के अनुपात में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने गुरुवार को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन का अति-बड़ा उपभोक्ता बाजार सभी देशों के लिए विशाल सहयोग के अवसर प्रदान करता है।

अभी-अभी संपन्न चीनी पारंपरिक त्योहार वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, चीन के उपभोक्ता-संबंधित उद्योगों की औसत दैनिक बिक्री राजस्व में साल-दर-साल 10.8% की वृद्धि हुई, जिनमें से वस्तु उपभोग और सेवा उपभोग में क्रमशः 9.9% और 12.3% की वृद्धि हुई और समग्र सीमा-पार यात्रा ऑर्डर में साल-दर-साल 30% की वृद्धि हुई। अमेरिकी सिटीग्रुप ने एक रिपोर्ट में कहा कि “चीन के सांप वर्ष की अच्छी शुरुआत हुई है।”

प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने कहा कि चीन का उपभोक्ता बाजार “मात्रा” से “गुणवत्ता” की ओर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। चीन के उपभोक्ता बाजार में तेजी से हो रही वृद्धि न केवल मांग में सुधार को दर्शाती है, बल्कि चीन की अर्थव्यवस्था के विकास में सभी क्षेत्रों के बढ़ते विश्वास को भी दर्शाती है। यह चीन की आर्थिक संरचना के निरंतर अनुकूलन, अंतर्जात प्रेरक शक्ति की महत्वपूर्ण वृद्धि और विकास के लचीलेपन में निरंतर वृद्धि को भी दर्शाती है।

चीनी प्रवक्ता का कहना है कि जैसे-जैसे सिलसिलेवार वृद्धिशील नीतियां प्रभावी होंगी, चीन अपने उच्च-गुणवत्ता वाले विकास और उच्च-स्तरीय खुलेपन के साथ वैश्विक आर्थिक विकास में अधिक आत्मविश्वास और प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button