2024 में चीन में पहले स्थान पर शीत्सांग की कुल बिजली खपत वृद्धि दर


बीजिंग, 13 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी स्टेट ग्रिड की शीत्सांग इलेक्ट्रिक पावर कंपनी से पता चला कि 2024 में शीत्सांग की कुल बिजली खपत 15.417 अरब किलोवाट घंटे तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 13.93% की वृद्धि है और वृद्धि दर देश में पहले स्थान पर है।

इनमें प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक उद्योगों में बिजली की खपत में क्रमशः 31.06%, 11.84% और 16.74% की वृद्धि हुई, शहरी और ग्रामीण निवासियों द्वारा बिजली की खपत में वर्ष-दर-वर्ष 13.28% की वृद्धि हुई।

बताया गया है कि 2024 के अंत तक, शीत्सांग में स्वच्छ ऊर्जा बिजली उत्पादन का अनुपात 99% से अधिक हो गया, मूल रूप से पूर्ण स्वच्छ बिजली आपूर्ति प्राप्त हुई और देश में स्वच्छ ऊर्जा बिजली उत्पादन के उच्चतम अनुपात वाला प्रांतीय पावर ग्रिड बन गया।

अब तक, शीत्सांग ने कुल 15.814 बिलियन किलोवाट घंटे स्वच्छ ऊर्जा का निर्यात किया है, जिससे मानक कोयले के उपयोग में लगभग 48.5 लाख टन की कमी आई है और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में लगभग 135.8 लाख टन और सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन में लगभग 3.6 लाख टन की कमी आई है।

बताया गया है कि चीनी स्टेट ग्रिड की शीत्सांग इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने लगातार कारोबारी माहौल को अनुकूलित किया है और बिजली आपूर्ति सेवाओं को गहरा किया है, जिससे 9,755 घरों और छोटे व सूक्ष्म उद्यमों को लाभ हुआ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button