दिवंगत बेटी भवतारिणी की याद में गर्ल्स ऑर्केस्ट्रा बनाएंगे इलैयाराजा


चेन्नई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने घोषणा की है कि वह अपनी दिवंगत बेटी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका भवतारिणी के नाम पर लड़कियों के लिए ऑर्केस्ट्रा बनाने जा रहे हैं। भवतारिणी का पिछले साल 47 साल की उम्र में निधन हो गया था।

12 फरवरी को भवतारिणी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में इलैयाराजा ने कहा कि भवतारिणी की इच्छा थी कि वह लड़कियों का ऑर्केस्ट्रा बनाए। बेटी ने उनसे कहा था कि वह एक ऑर्केस्ट्रा शुरू करना चाहती है।

संगीत निर्देशक ने कहा, “भवतारिणी की अंतिम इच्छा गर्ल्स ऑर्केस्ट्रा शुरू करने की थी। दो दिन पहले जब मैं मलेशिया में था, तो लड़कियों के कई समूह ने मेरे सामने प्रस्तुति दी, जब मैंने यह देखा तो मुझे याद आया कि मेरी बेटी भवतारिणी ने मुझसे क्या कहा था।”

इलैयाराजा ने कहा कि वे भवतारिणी के नाम पर एक ऑर्केस्ट्रा शुरू करने जा रहे हैं, “स्कूल और कॉलेज की छात्राएं, जिनकी उम्र 15 साल से कम है, वे ही इस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा होंगी। मुझे उनका चयन करना है। मैंने मलेशिया में ही दो ऑर्केस्ट्रा का चयन किया है। दुनिया में कहीं से भी आई लड़कियां इस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा बन सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस ऑर्केस्ट्रा के जरिए लोगों को बेहतरीन म्यूजिक का अनुभव देना चाहता हूं। ऑडिशन के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मैं आज ऑर्केस्ट्रा की स्थापना के अपने फैसले की घोषणा कर रहा हूं।”

दिवंगत गायिका भवतारिणी, मशहूर संगीत निर्देशक इलैयाराजा की इकलौती बेटी थीं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भवतारिणी ने कई भाषाओं में चार्टबस्टर गाने गाए हैं।

भवतारिणी को तमिल फिल्म ‘भारती’ के गीत ‘माइल पोला पोन्नु ओन्नु’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

भवतारिणी न केवल एक गायिका थीं, बल्कि वह एक संगीत निर्देशक भी थीं। कैंसर से पीड़ित गायिका का बीते साल जनवरी में निधन हो गया था। उनका इलाज श्रीलंका में चल रहा था।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button