तमिलनाडु के सलेम में रेत से भरा ट्रक पलटा


सलेम, 13 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के सलेम जिले के कोंडैयामपलायम में रेत से भरा ट्रक पलट गया, जिससे चार लोग रेत के नीचे दब गए। यह घटना उस समय हुई जब ट्रक केंगावल्ली से थम्मामपट्टी जा रहा था। रास्ते में अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क किनारे बस स्टॉप पर पलट गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत पीड़ितों की मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। उनकी मदद से रेत में दबे लोगों की जान बचाई गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों पीड़ितों सेल्वी, थंगल, थंगम्माल और काला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अथुर सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद लॉरी चालक, जिसकी पहचान कदंबूर निवासी ईमानदार राज के रूप में हुई है, मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर भाग गया। केंगावल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा महज एक दुर्घटना थी या इसमें कोई लापरवाही शामिल थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लॉरी बहुत तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।

फिलहाल, पुलिस अधिकारी फरार चालक की तलाश में जुटे हैं और आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की जा रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि फिलहाल ट्रक चालक का पता नहीं चल सका है। उसका पता जल्दी से जल्दी लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की जानकारी साझा करेगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर


Show More
Back to top button