सभी पार्टियां एक साथ लड़ेंगी तो ही भाजपा का मुकाबला कर पाएंगी : भाई जगताप


मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अगर सभी पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ेंगी, तो ही भाजपा का मुकाबला कर सकती हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर भाई जगताप ने कहा, “पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेली ही लड़ती हैं। यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन आज पूरे देश में ‘इंडिया’ अलायंस गठित हुई है। इसमें शामिल दलों का निजी कोई एजेंडा नहीं है, बल्कि वे देश का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। यह गठबंधन उनके खिलाफ लड़ रही है, जिन्होंने देश का सत्यानाश किया है। मुझे लगता है कि जो भी चुनाव होंगे, उसकोलेकर ‘इंडिया’ अलायंस में शामिल दलों को एक-दूसरे से सलाह करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, जिसके कारण लोगों में काफी अपेक्षाएं हैं। क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में लड़ती हैं और जीतती भी हैं, लेकिन ‘इंडिया’ अलायंस की सभी पार्टियां एक साथ मिलकर नहीं लड़ेंगी, तो भाजपा को नहीं हरा पाएंगी। अगर सभी पार्टियां एक होकर लड़ेंगी, तो ही हम मुकाबला कर पाएंगे।”

अभिनेता से नेता बने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण के ‘संतान गलती से एक लड़की न हो जाए’ वाले बयान का भाई जगताप ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, “चिरंजीवी पहले से कांग्रेसी नहीं थे। ये लोग अपने फायदे के लिए कांग्रेस में आते हैं और बाद में अपनी दुकान चलाते हैं। चिरंजीवी बूढ़े हो गए हैं, इसलिए लगता है ऐसा बयान दे रहे हैं। मेरी मांग है कि चिरंजीवी लोगों से माफी मांगें। आज लड़कियां कहां से कहां पहुंच गई हैं और ये लोग लड़की और लड़के में भेदभाव कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button