अश्लील जोक्स: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, हिंदू संगठन ने दर्ज कराई शिकायत


भोपाल, 11 फरवरी (आईएएनएस)। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर किए गए अश्लील जोक्स को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले को लेकर हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने रणवीर के साथ ही समय रैना के भी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही संगठन ने दोनों को भोपाल नहीं आने की भी चेतावनी दी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, “रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने मर्यादा को तोड़ते हुए कॉमेडी शो के माध्यम से माता-पिता पर अश्लील कमेंट किया, जो भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार को आघात पहुंचाती है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर संस्कृति बचाओ मंच आपत्ति जताता है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि रणवीर और समय रैना के खिलाफ हिंदू जन-भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज करें।”

बता दें, रणवीर और समय रैना पर महाराष्ट्र में एफआईआर हो चुकी है लेकिन अब भोपाल में भी हिंदू संगठन दोनों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने दोनों के वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों भोपाल आने की कोशिश ना करें, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं।

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “जिस माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और जिस मां में पूरा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है उनके ऊपर जिस तरह से कमेंट किया गया, वो बताता है कि ये लोग कितने निकृष्ट हैं और इनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।“

चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “ हम लोग भोपाल के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे और रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button