छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कहा – भाजपा जीतेगी


रायपुर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में मंगलवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के कई शहरों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस महत्वपूर्ण दिन पर, रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और मतदाताओं को प्रेरित किया।

मीनल चौबे ने कहा, “मतदान से बहुत उत्साह मिलता है। जनता में अब एक नया उत्साह है और मैं लगातार दस दिनों से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं। जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है। मैं आप सब से अपील करना चाहूंगी कि वोट करने के लिए अवश्य निकलें। शहर को ईमानदार सरकार देने के लिए, अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए मतदान करना जरूरी है। मैं सबसे आग्रह करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और मतदान करें। जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था, ‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।’ 15 वर्षों के बाद रायपुर नगर निगम में फिर से कमल खिलने वाला है।”

इस बार के चुनाव में, मतदाताओं को नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों, नगर निगम महापौर, और अन्य स्थानीय निकायों के पदों के लिए अपने मत देने हैं। चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है, जिसमें मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया है, जिससे मतदाताओं के बीच एक उत्साह का माहौल बना हुआ है।

इसके अलावा बेमेतरा जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इस चुनाव में जिले की 9 नगर पंचायतों और 1 नगर पालिका के लिए मतदान हो रहा है।

बुजुर्ग मतदाता बड़ी संख्या में पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। जिले में कुल 171 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

बेमेतरा जिले की नगरीय निकायों में कुल जनसंख्या 82,378 है, जिनमें से 75,106 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36,157 और महिला मतदाताओं की संख्या 38,529 है।

साथ ही दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र, बूथ संख्या 120 में अपना मत डाला। वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र से बाहर निकलीं और अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें।

–आईएएनएस

पीएसएम/एएस


Show More
Back to top button