'उन लोगों को आकर्षित करें जो आपकी भाषा समझते हों', मनीषा कोइराला ने शेयर किया पोस्ट


मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक विचार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हमें उन लोगों को आकर्षित करना चाहिए, जो आपकी भाषा समझते हैं।

स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “आप ऐसे लोगों को आकर्षित करें जो आपकी भाषा बोलते हों, ताकि आपको अपनी भावनाओं को समझाने के लिए जीवन भर अनुवाद करने की जरूरत ना पड़े।“

सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के कई हिस्से दिखाने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला अक्सर दोस्तों और परिवार के साथ आनंद भरे पल बिताती नजर आती हैं। दोस्तों के साथ उनका खास रिश्ता है। अभिनेत्री अक्सर खूबसूरत वादियों के बीच दोस्तों संग छुट्टियां मनाती नजर आती हैं।

कोइराला हाल ही में दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मनाने निकली थीं, प्राकृतिक सुंदरता की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ शेयर की थी।

इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने कैप्शन में लिखा था, “हमारा शनिवार।” उसके बाद उन्होंने हैश में लिखा, “मैं प्रकृति प्रेमी हूं।”

शेयर किए गए वीडियो में मनीषा दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती और प्रकृति के सुंदर नजारों को निहारती नजर आई थीं।

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कनाडाई गायिका सेलीन डियोन के गाने ‘आई एम अलाइव’ को भी जोड़ा था।

अभिनेत्री ने वीडियो मोंटाज के अलावा इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी दोस्तों के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें वह पार्टी करती नजर आईं।

अभिनेत्री प्रकृति प्रेमी हैं और इससे जुड़े पोस्ट वह अक्सर शेयर करती रहती हैं। कभी खुले आसमान तो कभी जंगलों, नदियों के लिए वह अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं। कोइराला हाल ही में नेपाल के पहाड़ों पर हाइकिंग भी की थीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं।

इसके साथ ही अभिनेत्री घान्द्रुक संग्रहालय भी पहुंची थीं और गुरुंग लोगों के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी ली थी। इसके साथ ही अभिनेत्री ने घान्द्रुक आने के लिए प्रशंसकों से भी आग्रह किया।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button