एशियाई शीतकालीन खेलों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की कहानी


बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। विश्वराज राजेंद्रसिंह जडेजा इस बार के हार्बिन एशियाई शीतकालीन खेलों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जो 39 साल के हैं। साथ ही वे इस एशियाई शीतकालीन खेलों में स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति भी हैं। उनकी ताकत मध्यम और लंबी दूरी है। वह पुरुषों की 1,500 मीटर और 5,000 मीटर सहित चार स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि विश्वराज राजेंद्रसिंह जडेजा भारत में एक प्रसिद्ध रोलर स्केटर थे और उन्होंने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थीं। खेद की बात है कि चूंकि उनके खेल के स्वर्णिम वर्षों के दौरान रोलर स्केटिंग कभी ओलंपिक में शामिल नहीं हुई थी, इसलिए उन्होंने भारत की ओर से शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के अपने सपने को पूरा करने के लिए “रोलर स्केटिंग छोड़कर बर्फ़ स्केटिंग करने” का फैसला किया।

वर्ष 2008 में 22 वर्षीय जडेजा ने पेइचिंग ओलंपिक का उद्घाटन समारोह देखा था। वे उस दृश्य को कभी नहीं भूलेंगे, जब विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल अपने झंडे ऊंचे उठाए हुए कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर रहे थे। उनके अनुसार, “यह एक एथलीट के जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है और इस दृश्य ने मुझे बहुत प्रेरित किया।”

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button