श्यामन : पहली ब्रिक्स विशेष एयर लाइन ने दो वर्षों में 3 करोड़ से अधिक वस्तुओं का निर्यात किया


बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण चीन के फुच्येन प्रांत के श्यामन शहर के कस्टम्स से सोमवार को मिली खबर के अनुसार, दो साल पहले, यानी 10 फरवरी 2023 को, ब्रिक्स विशेष एयर लाइन के शुभारंभ के बाद से, श्यामन कस्टम्स ने दो वर्षों में इस लाइन पर कुल 474 राउंड-ट्रिप उड़ानों की निगरानी की है, जिसमें 33,200 टन आयात और निर्यात माल और कुल 3 करोड़ 13 लाख 60 हजार क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स पार्सल विशेष लाइन पर निर्यात किए गए हैं।

देश की पहली ब्रिक्स शहर सीमा पार ई-कॉमर्स हवाई परिवहन लाइन के रूप में, यह लाइन प्रति सप्ताह तीन उड़ानें संचालित करती है, जिसमें एकल-उड़ान कार्गो क्षमता 95 टन तक होती है, जो उच्च मूल्य वर्धित वस्तुओं और ताजा उत्पादों के परिवहन के लिए कुशल गारंटी प्रदान करती है।

आयात के संदर्भ में, यह लाइन मुख्य रूप से उच्च गुणवत्ता वाले सैल्मन और ताजे फलों का परिवहन करती है, जिसमें कुल 7,337 टन सैल्मन और 3,903 टन फलों का परिवहन होता है, जिनका आयात मूल्य 10.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है और यह श्यामन हवाई अड्डे के आयात कार्गो मात्रा में पहले स्थान पर था।

बताया गया है कि पिछले दो वर्षों में, ब्रिक्स विशेष एयर लाइन के माध्यम से कुल 11,400 टन ताजा उत्पादों का आयात किया गया है।

वहीं, निर्यात के क्षेत्र में, निर्यात मूल्य 47.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, सीमा पार ई-कॉमर्स निर्यात मात्रा 14,276 से अधिक टन तक पहुंच गई और पार्सल की संख्या 3 करोड़ 13 लाख 60 हजार तक पहुंच गई, जो श्यामन हवाई अड्डे की ई-कॉमर्स निर्यात रैंकिंग में शीर्ष पर रही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button