इंडियन एनर्जी वीक में देखने को मिलेगा अभूतपूर्व वैश्विक भागीदारी और नवाचार : हरदीप पुरी


नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को द्वारका के यशोभूमि में आयोजित होने वाली इंडियन एनर्जी वीक के बारे में जानकारियां साझा कीं।

उन्होंने कहा कि इस अनोखी प्रदर्शनी का मकसद हमारे देश में होने वाले पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को जानकारियां देना है। साथ ही आज हम एनर्जी और पेट्रोलियम के क्षेत्र में किस तरह आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, उसके बारे में भी इस प्रदर्शनी में जानकारी दी जाएगी। इसमें दुनिया के अलग-अलग देश भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कई अन्य पेट्रोलियम उत्पादक देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

पुरी ने आगे कहा कि इंडियन एनर्जी वीक 2025 ऊर्जा कैलेंडर पर पहला प्रमुख वैश्विक आयोजन और वर्ष का सबसे व्यापक एवं समावेशी ऊर्जा समागम होगा, जिनसे ऊर्जा बाजार पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इंडियन एनर्जी वीक अपने पिछले दो संस्करणों की तुलना में और भी बड़ा, अधिक विविध और अधिक प्रभावशाली होने वाला है। 1 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला इंडियन एनर्जी वीक मंत्रिस्तरीय और सीईओ की भागीदारी, प्रदर्शनी स्थल और सत्रों की संख्या के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम होगा।

मंत्री ने कहा कि इंडियन एनर्जी वीक के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय स्वच्छ पाक कला मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा, जिसमें वैश्विक नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता और विशेषज्ञ स्वच्छ पाक कला समाधानों में बदलाव को गति देने के लिए एक साथ आएंगे।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के साथ भारत की सफलता को वैश्विक अपनाने के लिए एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित करेगा। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना, नीतिगत चर्चाओं को आगे बढ़ाना और दुनिया भर के घरों के लिए स्वच्छ, सस्ती और सुलभ खाना पकाने की ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी साझाकरण को सुविधाजनक बनाना है।

मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, नीति आयोग और खान मंत्रालय सहित प्रमुख भारतीय ऊर्जा मंत्रालयों की भागीदारी होगी, जो एकीकृत ऊर्जा समाधानों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मंत्री पुरी ने उपस्थित लोगों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा विकसित अग्रणी प्रौद्योगिकियों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रमुख प्रदर्शनों में ओएनजीसी का डीप-सी सिमुलेशन गेम, एचपीसीएल का स्वदेशी सॉलिड ऑक्साइड फ्यूल सेल सिस्टम, बीपीसीएल का एलपीजी सिलेंडर एटीएम और टिकाऊ कृषि के लिए सीएसआईआर का ई-ट्रैक्टर शामिल हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button