जो मेरे लिए बना है, वह मुझे सही समय पर मिल जाएगा : रश्मि देसाई


मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय टीवी शो ‘उतरन’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री रश्मि देसाई ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि शादी और सही जीवनसाथी को लेकर उनका क्या प्लान है।

आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि सही समय आने पर सही व्यक्ति उनके जीवन में आएगा। जीवनसाथी के बारे में पूछे जाने पर रश्मि ने कहा, “मेरे माता-पिता मेरे जीवनसाथी के बारे में जानने के लिए बहुत कोशिश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सही व्यक्ति, सही समय पर मेरे जीवन में आएगा।”

टेलीविजन से ओटीटी तक की अपनी यात्रा के बारे में देसाई ने बताया, “मेरी यात्रा एक कहानी है क्योंकि मेरे सपने बहुत बड़े हैं। लेकिन हां, मैं अब तक किए गए काम के लिए आभारी हूं। टेलीविजन में भी मैंने कई भूमिका को तलाशा और अपने प्रदर्शन में विविधता लाने के लिए उस पर काम किया।”

उन्होंने कहा, “मैंने तीन शो किए हैं और उन सभी को दर्शकों ने खूब सराहा। अब मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म, फिल्मों और वेब सीरीज में जाना चाहती हूं। एक कलाकार के तौर पर मेरी कई ख्वाहिशें हैं। मैं अलग-अलग किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाना चाहती हूं। हालांकि, अवसर अपने समय पर आते हैं और जब वे आते हैं, तो यह एक आशीर्वाद होता है।”

अभिनेत्री ने उन निर्देशकों के बारे में भी बात की, जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं इम्तियाज अली और संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हूं। मैं ऑडिशन देने के लिए तैयार हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे इस जीवन में उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। जिस तरह से वे लोगों को जीवन के प्रति एक नया नजरिया प्रदान करते हैं, वह बहुत खूबसूरत है।”

उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड टेलीविजन अभिनेताओं को टाइपकास्ट करता है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “जब आप कड़ी मेहनत करते हैं, जब आप अच्छा काम करते हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलता है। आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मुझे लगता है, एक एक्टर सिर्फ एक एक्टर होता है और एक कलाकार के तौर पर ब्रेक लेना ही महत्वपूर्ण है।”

रश्मि देसाई की पिछली रिलीज एक्शन-कॉमेडी ‘हिसाब बराबर’ थी, जिसमें उनके साथ आर माधवन, नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी और फैजल राशिद अहम भूमिका में दिखे थे।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button