'परीक्षा पे चर्चा' का हिस्सा बनकर खुशी हुई, एआई और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों पर छात्रों से बातचीत की : राधिका गुप्ता


नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट की एमडी और सीईओ, राधिका गुप्ता ने सोमवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक अच्छा और जरूरी इनिशिएटिव है। इसमें मौजूदा समय के मुद्दे जैसे एआई और मेंटल हेल्थ पर छात्रों से बातचीत की गई।

गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि आज के दौर में छात्रों को काफी स्ट्रेस और प्रेशर से गुजरना पड़ता है। ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्र मेंटल हेल्थ, टाइम मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी पर बातचीत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हुई। जब मुझे इसके लिए आमंत्रित किया गया, तो मैं काफी सरप्राइज थी।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत अच्छी बात है कि वह एथलीट या अन्य किसी भी व्यक्ति को एक दोस्त के रूप में मोटिवेट करते हैं। नागरिक या अचीवर के रूप में हमें यह मौका मिला है। यह बड़ी बात है।

गुप्ता के मुताबिक, इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ में मौजूदा समय के मुद्दों पर बातचीत की गई है। इसमें मेंटल हेल्थ और एआई जैसे मुद्दे शामिल हैं, जो कि बीस साल पहले नहीं थे। जब ऐसे मुद्दे प्रधानमंत्री द्वारा उठाए जाते हैं तो इन पर घरों और समाज में भी बातचीत होती है।

इससे पहले गुप्ता ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती पर कहा था कि केंद्रीय बैंक ने परिस्थितियों को देखते हुए सही फैसला लिया है। इससे लोन पर ब्याज दर कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 25 आधार अंक कम करके 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है। बीते पांच वर्षों में यह पहला मौका है, जब केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट को घटाया गया है। इससे पहले मई 2020 में ब्याज दरों में कमी की गई थी।

इसके अलावा एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट की सीईओ ने बजट 2025-26 पर कहा कि यह आम आदमी के लिए एक ड्रीम बजट था। इनकम टैक्स छूट की सीमा 12 लाख रुपये तक किए जाने से आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा बचेगा। इससे लोग अधिक खरीदारी और निवेश करेंगे। देश में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। साथ ही इसका आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर मल्टीप्लायर इफेक्ट आएगा।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button