जनवरी में चीन की खुदरा महंगाई पिछले साल जनवरी से 0.5 प्रतिशत बढ़ी
बीजिंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में, वसंत महोत्सव से प्रभावित होकर, राष्ट्रीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष जनवरी से 0.5 प्रतिशत बढ़ी।
आंकड़ों में बताया गया कि जनवरी में सेवा कीमतों में पिछले वर्ष जनवरी से 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेवाओं में, हवाई टिकट और यात्रा की कीमतों में क्रमशः 8.9 प्रतिशत और 7.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फिल्म और प्रदर्शन टिकट, घरेलू सेवाओं और हेयरड्रेसिंग की कीमतों में क्रमशः 11, 6.9 और 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई।
जनवरी में खाद्य पदार्थों की कीमतें पिछले वर्ष जनवरी से 0.4 फीसदी बढ़ीं। खाद्य पदार्थों में सुअर का मांस और ताजी सब्जियों की कीमतों में क्रमशः 13.8 और 2.4 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि, गाय का मांस, मटन, खाना पकाने के तेल और अनाज की कीमतों में क्रमशः 13.1, 5.6, 2.5 और 1.4 फीसदी की गिरावट आई।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/