महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कहा – 'सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था की'


महाकुंभ नगर, 8 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु रोजाना गंगा घाटों पर उमड़ रहे हैं और पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। शनिवार को भी कुंभ नगरी के हर घाट पर भक्तों की भारी तादाद देखने को मिली। श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों के आने से कुछ दिक्कतें भी हो रही हैं, लेकिन अधिकांश श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

नागपुर से आई नीतू जोशी राव ने कहा कि यह उनका तीसरा कुंभ है। इससे पहले उन्होंने गंगा सागर और उज्जैन के कुंभ में भाग लिया था, लेकिन प्रयागराज का अनुभव सबसे अलग और अनोखा है। उन्होंने कहा, “इतने बड़े आयोजन को मैनेज करना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी सरकार और प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था की है। सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। घाटों पर पहुंचकर साधु-संतों के दर्शन के बाद सारी थकान और तनाव दूर हो गए। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देते हैं।”

मुंबई से आए महेश ने भी कुंभ की भव्यता और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “अब तक मैंने ऐसा कुंभ नहीं देखा था। यह सबसे अलग और भव्य है। योगी सरकार ने अविश्वसनीय मेहनत की है और व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। जब करोड़ों लोग एक साथ आएंगे, तो व्यवस्थाओं में कुछ कमी रह सकती है, लेकिन इसे लेकर किसी को दोष नहीं दिया जा सकता।”

एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “मैं पहली बार महाकुंभ में आई हूं। व्यवस्था ठीक है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ समस्याएं हो रही हैं। कई बार तीन-तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है, जो बुजुर्गों के लिए कठिन हो जाता है।”

उल्लेखनीय है कि श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन भी लगातार व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button