दूसरा वनडे खेलने के लिए विराट कोहली फिट


कटक, 8 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घुटने की चोट के चलते पहला वनडे नहीं खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए फिट हैं।

मैच की पूर्व संध्या पर भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने कोहली के फ़िट होने की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, कोहली फ़िट हैं, वह आज हमारे साथ अभ्यास करेंगे।”

कोहली को नागपुर वनडे से एक दिन पहले घुटने में सूजन आ गई थी, जिसके चलते श्रेयस अय्यर को एकादश में शामिल किया गया था। अय्यर ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा था कि वह पहले यह मैच नहीं खेलने वाले थे।

हालांकि कटक में अगर कोहली की वापसी होती है तो यह देखना होगा कि उनकी जगह पर बाहर किसे बैठाया जाता है। अगर यशस्वी जायसवाल बाहर बैठते हैं तो नागपुर में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन अगर अय्यर को बाहर बैठाया जाता है तब कोहली नंबर तीन और गिल नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

कोहली ने पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने के बाद वनडे नहीं खेला है। पिछले कुछ महीनों से उनकी ख़राब फ़ॉर्म चर्चा का विषय बनी रही। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंदों पर आउट होना चिंता का सबब रही जिसके बाद उन्हें भारत और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में भी दिल्ली की टीम के लिए हिस्सा लिया।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसके बाद 19 फ़रवरी से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का भी आग़ाज़ होना है। कोहली वनडे में 14 हज़ार रन बनाने से सिर्फ़ 94 रन दूर हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। उनके नाम वनडे में सबसे तेज़ 14 हज़ार रन भी हो सकते हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button