साइना, विजेंदर, बबिता ने दिल्ली चुनाव जीतने पर पीएम मोदी और भाजपा को दी बधाई


नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। ओलम्पिक पदक विजेता साइना नेहवाल और विजेंदर सिंह तथा पूर्व महिला पहलवान बबिता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए बधाई दी है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने एक्स पर अपने बधाई सन्देश में कहा, ”पीएम मोदी सर, दिल्ली चुनाव जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।”

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर ने कहा, ” माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे दिल्ली मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनने पर हार्दिक बधाई।”

पूर्व महिला पहलवान बबिता ने कहा,” दिल्ली ने साबित कर दिया कि दिल्ली के ‘दिल में है मोदी’, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर दिल्ली की जनता का हार्दिक अभिनंदन।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने न केवल सत्ता से उसके 27 साल के वनवास को खत्म किया, बल्कि ‘ब्रांड मोदी’ की जादुई शक्ति और उसके रणनीतिक संदेश को भी फिर से मजबूत किया, जिसने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के साथ कड़े मुकाबले में पार्टी के पक्ष में रुख मोड़ दिया।

‘मोदी फैक्टर’ लगातार भाजपा के लिए शानदार नतीजे दे रहा है – 2024 के लोकसभा चुनाव और दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसके ताजा उदाहरण हैं।

पीएम मोदी ने शनिवार को भाजपा की आसान जीत के बाद कहा, “विकास और सुशासन की जीत हुई है।” उन्होंने केजरीवाल की पार्टी के लिए “आप-दा” (आपदा) शब्द गढ़कर इसे भाजपा के पक्ष में मोड़ दिया।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता, जिसने महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को जीत दिलाई, ने भाजपा को दिल्ली में भी जीत दिलाई, राजनीतिक विश्लेषकों ने इस बात पर सहमति जताई और कहा कि “मोदी की गारंटी” पार्टी के शस्त्रागार में सबसे बड़ा हथियार है।

दिल्ली में 1998 के बाद पहली बार मिली जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पक्ष में एक मजबूत सत्ता समर्थक लहर की छाप छोड़ती है।

–आईएनएस

आरआर/

/


Show More
Back to top button