कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी 'वास्तविक' : ट्रूडो


ओटावा, 8 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कहना है कि कनाडा को अमेरिका में मिलाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ‘वास्तविक’ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार को टोरंटो में कनाडा-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में व्यापार जगत के नेताओं से यह बात कही।

ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप की धमकी कनाडा के महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच से प्रेरित हो सकती है।

रिपोर्ट में कनाडाई पीएम के हवाले से कहा गया, “अमेरिकी राष्ट्रपति के मन में यह बात है कि ऐसा करने का सबसे आसान तरीका हमारे देश को अपने में समाहित करना है और यह एक वास्तविक बात है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप इसलिए आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि अमेरिका को कनाडा के महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों से लाभ मिल सकता है।

बता दें ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह कनाडा से आयात पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इससे जवाब कनाडा ने 155 बिलियन कनाडाई डॉलर (107 बिलियन डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दिया।

ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा भारी टैरिफ से बचना चाहता है तो वह अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है।

हालांकि इसके बाद दोनों देशों ने प्रस्तावित टैरिफ को कम से कम 30 दिनों के लिए रोक दिया।

ट्रूडो की तरफ से कनाडा की सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताने के बाद, ट्रंप ने कम से कम एक महीने के लिए प्रस्तावित टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा की।

ट्रंप के साथ बातचीत के बाद ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अपनी पूर्व घोषित 1.3 बिलियन डॉलर के बॉर्डर प्लान को लागू करेगा। उन्होंने इसके साथ ही एक ‘फेंटेनल जार’ की नियुक्ति करने और ड्रग कार्टेल को आतंकवादियों की सूची में शामिल करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

ट्रंप पिछले काफी समय से कनाडा को लेकर आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही है। इतना ही नहीं वह कई मौकों पर वह जस्टिन ट्रूडो को ‘महान कनाडा राज्य का गर्वनर’ बोल चुके हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button