शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे, नेताओं ने बताया- झुग्गी वोटर्स में इस बार डेंट लगी है


नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त मिलते हुए दिख रही है। वहीं, इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा की जीत का दावा किया जा रहा है। भाजपा के कई नेताओं ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पार्टी की जीत पर भरोसा जताया।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता विष्णु मित्तल ने बताया, निश्चित तौर पर दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है क्योंकि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को कुछ नहीं दिया है।

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि “झुग्गी वोटर्स में डेंट लगी है। बड़ी संख्या में यहां के मतदाताओं ने भाजपा को वोट किया है। बड़ी संख्या में हमें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।”

भाजपा नेता अजय सेहरावत भी मतगणना के शुरुआती रुझानों के बीच अपनी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि “हम सरकार बनाने जा रहे हैं। एग्जिट पोल के तमाम आंकड़े भी हमारे पक्ष में हैं। मैं दावा कर रहा हूं कि इस बार दिल्ली भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि एग्जिट पोल के रुझान मतगणना खत्म होने के बाद परिणाम में तब्दील होंगे।”

पटेल नगर के पूर्व विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने कहा, “पटेल नगर की जनता को पता है कि मैंने बहुत काम किए हैं। लेकिन मैं काम गिनवाने नहीं बल्कि जो काम रह गए हैं, उसे पूरा करने आया हूं।”

अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार दिल्ली में आप की सरकार बनने के दावे को लेकर भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “दावा हर पार्टी कर सकती है, लेकिन उनका दावा खोखला है। जितनी गुंडई आप के लोगों ने इस चुनाव में की है, उसे कोई सोच भी नहीं सकता। वे लोग झुग्गी-झुग्गी जाकर कह रहे हैं कि पीएम मोदी आपकी झुग्गी तोड़वा देंगे। लेकिन जो व्यक्ति चार करोड़ लोगों को मकान दे चुका है, वह किसी का घर तोड़वाएगा क्या?”

–आईएएनएस

एससीएच/केआर


Show More
Back to top button