लीजेंड 90 लीग: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स पर जीत के साथ किया लीग का आगाज
![लीजेंड 90 लीग: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स पर जीत के साथ किया लीग का आगाज लीजेंड 90 लीग: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स पर जीत के साथ किया लीग का आगाज](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502073321373.jpeg)
रायपुर (छत्तीसगढ़), 7 फरवरी (आईएएनएस)। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज से शुरू हुई लीजेंड 90 लीग के पहले मुकाबले में घरेलू टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने एक कांटेदार मुकाबले में दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में सुरेश रैना की अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कमान संभाल रहे गुरकीरत सिंह मान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अभिमन्यु मिथुन की पहली ही गेंद पर शरद लूंबा अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे छोर पर मौजूद दिल्ली के कप्तान शिखर धवन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन पर सिद्धार्थ कौल का शिकार बने। जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुश्का गुणातिलका और एंजेलो परेरा की जोड़ी ने 28 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। हालांकि परेरा 27 रनों पर रन आउट हो गए, लेकिन गुणातिलका ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और 33 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज रॉस टेलर की 24 गेंदों में 39 रनों की पारी ने टीम के स्कोर को निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को भी तीसरे ही ओवर में विशाल कुशवाहा के रूप में पहला झटका लगा। उसके बाद 40 रन के स्कोर पर परविंदर अवाना ने खतरनाक दिख रहे मार्टिन गुप्तिल को भी 16 रनों के निजी स्कोर पर मैदान के बाहर भेज दिया, लेकिन कप्तान गुरकीरत मान को तो कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने पवन नेगी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी बनाई।
दोनों ही बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे, लेकिन टीम एक बार संकट में फिर दिखी, जब 13वें ओवर में लखविंदर सिंह ने नेगी (51) को आउट किया और अगले ही ओवर में जेरोम टेलर ने गुरकीरत को भी 64 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन अभिमन्यु मिथुन के आगे यह लक्ष्य बौना साबित हुआ और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
–आईएएनएस
आरआर/