केजरीवाल ने जिस डाटा को लेकर उठाया था सवाल, चुनाव आयोग ने विधानसभावार आंकड़े जारी कर दिया जवाब
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हो गया है। नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से टोटल मतदान का आंकड़ा जारी नहीं करने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे।
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, ”कई बार अनुरोध करने के बावजूद चुनाव आयोग ने फॉर्म 17-सी और हर विधानसभा में बूथ पर डाले गए वोटों का नंबर अपलोड करने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट (transparentelections.in) बनाई है। इस पर हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17-सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्यौरा है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”हम दिन भर हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा जारी करेंगे। ताकि हर वोटर तक इसकी जानकारी पहुंच सके। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।”
दरअसल, इससे पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा के समय मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई थी कि फाइनल आंकड़े जारी करने में वक्त क्यों लगता है। ऐसा ही सवाल लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टियों ने उठाया था, जिसका जवाब उस समय खुलकर दिया गया था। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से आंकड़े साझा करने में हो रही देरी को लेकर चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की।
चुनाव आयोग की तरफ से 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए हुए मतदान के आंकड़े विधानसभावार जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, इस डेटा में ईटीपीबीएमएस के माध्यम से सेवा मतदाताओं द्वारा डाले गए वोट, एवीएससी और एवीपीडी (होम वोटिंग) द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से डाले गए वोट, आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं, चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं का विवरण शामिल नहीं हैं। इसके साथ ही इस आंकड़े को जारी करते हुए यह भी लिखा गया है कि मतदान पूरा होने के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा फॉर्म 17-सी के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का विवरण पहले ही मतदान एजेंटों के साथ साझा किया जा चुका है।
चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कुल 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 94,51,997 है, जिसमें से 50,42,988 पुरुष, 44,08,606 महिलाएं और 403 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं।
वहीं, चुनाव आयोग ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार नरेला में 61.85, बुराड़ी 59.48, तिमारपुर 55.98, आदर्श नगर 56.43, बादली 63.03, रिठाला 57.89, बवाना 59.46, मुडका 60.30, किरारी 62.39, सुलतानपुर माजरा 60.25, नागलोई जाट 59.07, मंगोल पुरी 64.81, रोहिणी 62.15, शालीमार बाग 58.28, शकुरबस्ती 63.23, त्रि नगर 62.21, वजीरपुर 55.65, माडल टाउन 53.62, सदर बाजार 60.5, चांदनी चौक 55.96, मटिया महल 65.11, बल्लीमारान 63.9, करोल बाग 54.55, पटेल नगर 58.07, मोती नगर 58.77, मादीपुर 63.28, राजौरी गार्डन 63.06, हरी नगर 60.74, तिलक नगर 60.05, जनक पुरी 62.65, विकासपुरी 59.07, उत्तम नगर 61.66, द्वारका 61.96, मटियाला 60.87, नजफगढ़ 64.14, बिजवासन 61.13, पालम 62.41, दिल्ली कैंट 59.36, राजेन्द्र नगर 61.25, नई दिल्ली 56.41, जंगपुरा 57.49, कस्तूरबा नगर 54.15, मालवीय नगर 54.07, आर के पुरम 54.01, महरौली 53.02, छत्तरपुर 62.79, देवली 59.58, अंबेडकर नगर 59.47, संगम विहार 61.08, ग्रेटर कैलाश 54.92, कालकाजी 54.59, तुगलकाबाद 56.03, बदरपुर 56.93, ओखला 54.96, त्रिलोक पुरी 65.28, कोंडली 62.97, पटपड़गंज 60.75, लक्ष्मी नगर 60.87, विश्वास नगर 60.72, कृष्णा नगर 64.04, गांधीनगर 61.01, शाहदरा 62.58, सीमा पुरी 65.25, रोहतास नगर 65.3, सीलमपुर 68.71, घोंडा 61.03, बाबरपुर 65.86, गोकलपुर 68.29, मुस्तफाबाद 69.01, करावल नगर 64.4 प्रतिशत मतदान हुए हैं।
–आईएएनएस
जीकेटी/