एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़ा, एयूएम में भी हुई इजाफा
![एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़ा, एयूएम में भी हुई इजाफा एलआईसी का मुनाफा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़ा, एयूएम में भी हुई इजाफा](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/04aafcf118bb29b97169b779c4c48e57.jpg)
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 11,008 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 9,468.99 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी का कर के बाद मुनाफा 29,138 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 26,913 करोड़ रुपये पर था। यह सालाना आधार पर 8.27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कंपनी ने 3,40,563 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम एकत्रित किया है। इसमें सालाना आधार पर 5.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सालाना आधार पर 10.29 प्रतिशत बढ़कर 54,77,651 करोड़ रुपये हो गया है।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एलआईसी की नए बिजनेस प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) सालाना आधार पर 9.73 प्रतिशत बढ़कर 42,441 करोड़ रुपये हो गई है।
एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “हमारा ध्यान और रणनीति एक गतिशील वातावरण में अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद और चैनल मिश्रण को बदलने की दिशा में लगातार बना हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी) मार्जिन सुधरकर 17.1 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 16.6 प्रतिशत था। इस दौरान वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 6,477 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 5,938 करोड़ रुपये थी।
मोहंती ने आगे कहा कि अब तक 1.25 लाख से अधिक महिलाओं को बीमा सखी योजना में पंजीकृत किया गया है और 70,000 से अधिक को बीमा सखी के रूप में नियुक्त किया गया है।
–आईएएनएस
एबीएस/