अखनूर में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, कमांडेंट सुरेश कुमार शासनी ने कहा, खिलाड़ियों के लिए लगाएंगे कोचिंग कैंप


अखनूर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से अखनूर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका गुरुवार को समापन हो गया है। टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान सुंदरबनी के कमांडेंट नंदन सिंह बिष्ट, अखनूर के कमांडेंट सुरेश कुमार शासनी आदि के साथ बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

इस खेल प्रतियोगिता में सीमा के निकट के गांवों की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच का विजेता गलवड़े चक रहा, जबकि गाटला क्रिकेट क्लब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुंदरबनी के कमांडेंट नंदन सिंह बिष्ट और अखनूर के कमांडेंट सुरेश कुमार शासनी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की और युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ क्रिकेट किट दी गई, जबकि दूसरे स्थान पर रही गेटला क्रिकेट क्लब की टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ टी-शर्ट दी गई। गलवड़े चक के पुनीत को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर सीमावर्ती गांवों के खिलाडियों के साथ इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, ताकि सीमा प्रहरियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच आपसी सहयोग व अच्छे संबंध बने रहें। साथ ही युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बरकरार रहे, ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

अखनूर के कमांडेंट सुरेश कुमार शासनी ने कहा कि जो अच्छे खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिनकी फिटनेस अच्छी है, उनके लिए हम आगे कोचिंग कैंप लगाएंगे। जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हों आगे बीएसएफ में भी मौका मिल सकता है। जब भी भर्ती होगी, हम उनको इसकी जानकारी दे देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर हम बच्चों के लिए कंप्यूटर कोर्स भी चला रहे हैं। ये एक महीने का प्रोग्राम है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि वे फिटनेस पर ध्यान दें। राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें और नशे से दूर रहें। नौजवान ही देश का भविष्य हैं।

सुंदरबनी के कमांडेंट नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि खेल एक्टिविटी के जरिए यहां के युवाओं को बीएसएफ के कामों से अवगत कराना और उसके साथ जोड़ना है। इससे युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बनती है। इसी का ये हिस्सा है। इसके अलावा भी बहुत सारे प्रोग्राम होते हैं। कुछ दिन पहले ही 44 बटालियन ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई थी। क्रिकेट प्रतियोगिता अगली कड़ी थी। इसमें कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था।

एक क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि वो नशे से दूर रहें और अपने शरीर को फिट रखें। खेल की तरफ जाएं।

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी


Show More
Back to top button