नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुम्बई सिटी एफसी पहली बार शिलांग में खेलेंगे


शिलांग, 6 फरवरी (आईएएनएस)। मेघालय की राजधानी शिलांग में पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन होने जा रहा है, जब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले आईएसएल 2024-25 मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी, तो हाईलैंडर्स अपने अपराजित क्रम को नौ मैचों तक ले जाना चाहेंगे, जबकि ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में गोलरहित ड्रा खेलने वाले आइलैंडर्स जीत की तलाश में उतरेंगे।

हाईलैंडर्स की नजरें मुम्बई सिटी पर अपना दूसरा लीग डबल हासिल करने पर टिकी होंगी, क्योंकि उन्होंने रिवर्स फिक्स्चर 3-0 से जीता था। उन्होंने 2020-21 में ऐसा किया था। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में चार ड्रा खेले हैं और एक जीता है। आइलैंडर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में दो जीते, दो ड्रा खेले और एक हारा है।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 19 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और चार हार से 29 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। मुम्बई सिटी एफसी 18 मैचों में सात जीत, सात ड्रा और चार हार से 28 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है।

आइलैंडर्स (18 मैचों में 22 गोल) इस सीजन में चौथी सबसे कम स्कोरिंग टीम है, जिसमें निकोलाओस करेलिस के सबसे ज्यादा नौ गोल हैं और उनके बाद लालियानज़ुआला छांगटे ने तीन गोल किए हैं। वहीं, हाईलैंडर्स (19 मैचों में 37 गोल) लीग में दूसरा सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम हैं। आईएसएल 2024-25 में गोल्डन बूट की राह में सबसे आगे चल रहे अलाएद्दीन अजारेई ने उसके लिए 18 गोल दागे हैं।

हाईलैंडर्स चल रहे हैं अपराजित

अपराजित सिलसिला: हाईलैंडर्स इस सीजन में पिछले नौ मैचों से अपराजित चल रहे हैं। उनका सबसे लंबा अपराजित दौर जनवरी और मार्च 2021 (6 जीत 5 ड्रा) के बीच 11 मैचों का सिलसिला था।

अग्रिम पंक्ति का दबदबा: हाईलैंडर्स ने इस सीजन में हर मुकाबले के दौरान औसतन 32.6 पेनल्टी एरिया एंट्री की, जो मैरिनर्स (34.4) के बाद दूसरा सबसे अधिक है।

आइलैंडर्स की अवे फॉर्म

रोड पर अपराजित: आइलैंडर्स अपने पिछले छह अवे मैचों में अपराजित हैं (3 जीत, 3 ड्रा)।

पासिंग सीक्वेंस: मुम्बई सिटी एफसी का आईएसएल में सबसे अधिक पासिंग सीक्वेंस औसत (3.5 पास प्रति सीक्वेंस) है, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का 2.2 पास प्रति सीक्वेंस संयुक्त रूप से सबसे कम है।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं। मुम्बई सिटी एफसी ने 11 बार जीत दर्ज की है और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने छह मैच जीते हैं। चार मुकाबलों में ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर

हाईलैंडर्स के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने कहा कि आगामी मुकाबला दोनों टीमों के लिए भी आसान काम नहीं होगा। उन्होंने कहा, “यह मुकाबला बहुत मुश्किल होने जा रहा है। इस समय हर अंक बहुत महत्वपूर्ण है। यह मुम्बई और हमारे बीच (अंक तालिका में) सीधा मुकाबला है, और यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल होगा।”

आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने माना कि मुम्बई सिटी को अपने खेल में सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “हमें अपने खेल के कई पहलुओं में सुधार करना चाहिए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बहुत अच्छी टीम है। इसलिए, हमें खुद पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button