कांग्रेस का अस्तित्व उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में कहीं नहीं है: जवाहर सिंह बेढम


जयपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के कांग्रेस वाले बयान पर राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रतिक्रिया दी है।

जवाहर सिंह बेढम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान राम गोपाल यादव के कांग्रेस वाले बयान को लेकर कहा कि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस का अस्तित्व उत्तर प्रदेश में नहीं, पूरे देश में ही कहीं नहीं है। धोखे से कहीं कोई वोटों के फेर से इधर उधर से एक आध कोई सीटें निकल के आ जाती हैं, बाकी कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है। इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। इनके पास कोई विजन नहीं है।

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दिल्ली चुनाव और एग्जिट पोल को लेकर दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से परेशान हो चुकी है। लोग आप सरकार और अरविंद केजरीवाल से ऊब चुके हैं, इसलिए उन्होंने इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का फैसला लिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह एग्जिट पोल भाजपा सरकार की तरफ इशारा कर रहे हैं। मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगा दिल्ली में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

बता दें कि रामगोपाल यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया। सपा नेता कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस भाजपा की भाषा बोल रही थी। जिसको भी अहंकार हो जाता है, वह विनाश की तरफ ही जाता है। यदि कांग्रेस को अहंकार नहीं होता तो हरियाणा में एक-दो सीट हमको भी दे सकते थे।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button