20 दिन में रितिक घनशानी ने घटाया 10 किलो वजन, बताया कैसे किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन


मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता रितिक घनशानी अपनी अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया स्टारर फ‍ि‍ल्‍म ‘स्काई फोर्स’ की सफलता से उत्साहित हैं। अभिनेता ने बताया कि प्रोजेक्ट के किरदार में प्रामाणिकता लाने के लिए उन्होंने बड़े स्तर पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया।

अभिनेता के अनुसार निर्देशक अभिषेक अनिल कपूर का मानना ​​था कि उन्हें ‘स्काई फोर्स’ के किरदार के लिए 10 किलो वजन बढ़ाने की जरूरत है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने एक पर्सनल ट्रेनर की मदद से सिर्फ 20 दिनों के भीतर 10 किलो वजन बढ़ा लिया था।

‘स्काई फोर्स’ के बाद रितिक घनशानी राजश्री प्रोडक्शन की पहली वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आएंगे। इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता ‘स्काई फोर्स’ के लिए बढ़ाए गए 10 किलो वजन को कम करना पड़ा।

शारीरिक परिवर्तन से गुजरने की अपनी यात्रा को शेयर करते हुए रितिक घनशानी ने कहा, “जैसे ही ‘स्काई फोर्स’ खत्म हुई मेरे पास उन 10 किलो वजन को कम करने के लिए 20 दिन थे। एक अभिनेता के रूप में मैं अपने निभाए जाने वाले हर किरदार के साथ न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत या अपनी सीमाओं को पार करने में विश्वास करता हूं।”

अपकमिंग सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में अपने किरदार के बारे में रितिक घनशानी ने कहा, “बड़े होते हुए, मुझे हमेशा ‘विवाह’ के ‘प्रेम’ जैसा बनने के लिए कहा जाता था। सूरज सर ने हरी झंडियों को तब भी लोकप्रिय बना दिया था, जब यह एक चलन नहीं था! जब मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, तो मैं खुश था। मैं हमेशा से एक जाना-माना नाम बनना चाहता था। बड़ों से प्यार और प्रशंसा पाना चाहता था और अब आखिरकार मुझे वह मौका मिला है।”

‘बड़ा नाम करेंगे’ के मुख्य कलाकारों में रितिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बाबानी शामिल हैं।

पलाश वासवानी के निर्देशन में तैयार सीरीज आधुनिक जोड़े ऋषभ और सुरभि की कहानी है, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन मिलेगा।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button