अभिनेत्री संयुक्ता होनराड ने बिल्लियों के लिए खोला ‘प्राण एनिमल फाउंडेशन’


बेंगलुरु, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पशु प्रेमी अभिनेत्री संयुक्ता होनराड ने बिल्लियों के लिए पुनर्वास और एडॉप्शन सेंटर खोला है। अभिनेत्री ने अपने पालतू डॉग ‘गुंडा’ की मृत्यु के बाद सेंटर खोलने का वादा किया था।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक भावनाओं से भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जब मैं 11 साल की थी, तब मेरी मुलाकात मेरे पहले प्यार, एक इंडी पपी ‘गुंडा’ से हुई। ‘गुंडा’ मेरा दोस्त, शिक्षक, मेरी जिंदगी था। कुछ साल पहले, मेरा छोटा गुंडा आसमान में एक सितारा बन गया (वह दुनिया को छोड़ गया)। मैं अब उसे प्यार नहीं कर सकती, ना ही गले लगा सकती और ना खाना खिला सकती थी, उसने मेरे दिल में एक ऐसा जख्म छोड़ दिया जिसे मैं कभी नहीं भर सकती।”

अभिनेत्री ने बताया कि उस समय उन्होंने ‘गुंडा’ से वादा किया था कि वह अपने आस-पास के सभी जानवरों को प्यार करेंगी, उन्हें खाना खिलाएंगी और उनकी देखभाल करेंगी। अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि मैंने जिस भी जानवर को प्यार किया उसमें गुंडा को देखा। इतना ही नहीं, मैंने देखा जिन भी जानवरों की मैंने मदद की उन सबमें गुंडा जैसा प्रेम भरा हुआ था। मुझे मिले इस प्यार ने मेरे दिल के खालीपन को भरने में मदद की।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं इन बेजुबानों की और मदद करना चाहती थी। यही वजह है कि मैंने ‘प्राण एनिमल फाउंडेशन’ की शुरुआत की।”

बिल्लियों के लिए सेंटर खोलने की घोषणा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं हर उस व्यक्ति और जानवर को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने यह उपलब्धि हासिल करने में मेरी मदद की। मैं नहीं बता सकती कि मैं अभी रो रही हूं या मुस्कुरा रही हूं। मेरा दिल बहुत खुश है और मुझे उम्मीद है कि तुम आज बहुत खुश होगे मेरे गुंडा।”

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button