मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री इशिता गांगुली ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में नेगेटिव किरदार में हैं। शेमारू उमंग (चैनल) के शो में उनके किरदार का नाम ‘चमकीली’ है। अभिनेत्री ने बताया कि इस किरदार को निभाने में अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ ने उनकी मदद की।
अपने किरदार ‘चमकीली’ को लेकर उत्साहित इशिता गांगुली ने कहा, “चमकीली बोल्ड, उग्र और बेबाक है। उसका मानना है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह जो भी कठोर कदम उठाती है, वह जायज है। मुझे इस किरदार को निभाने में मदद और प्रेरणा उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ से मिली, जिन्होंने खलनायिका को ग्लैमरस और चर्चित बनाया। मुझे उम्मीद है कि चमकीली अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होगी।”
अभिनेत्री ने बताया कि ‘चमकीली’ के लुक के साथ ही उसका व्यक्तित्व और डायलॉग “चमकीली जब चमके है ना, तब अच्छे अच्छे का बल्बवा फ्यूज हो जावे है” मजेदार बनाता है। उसके मांगटीका से लेकर टैटू तक, उसके लुक की हर डिटेल ने मुझे उत्साहित किया। टीम ने शानदार काम किया है।
अभिनेत्री ने बताया कि ‘चमकीली’ के लुक और व्यक्तित्व को अपनाना एक शानदार अनुभव रहा। इशिता गांगुली ने कहा, “मैंने पहले भी कई शो किए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे इतना उत्साहित नहीं किया। चमकीली के बारे में सब कुछ (उसके रूप से लेकर उसके व्यक्तित्व तक) आकर्षक है। यहां तक कि मेकअप रूम भी मजेदार है क्योंकि ‘चमकीली’ के लुक में ढलने की प्रक्रिया एक अलग ही अनुभव है!”
राजस्थान की भव्य पृष्ठभूमि पर बनी ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में हवेली की विरासत के लिए ‘चमकीली’ और ‘चैना’ कहानी के मुख्य किरदार हैं।
शो में दीक्षा धामी ‘चैना’ के रूप में जबकि शील वर्मा ‘जयवीर’ की भूमिका निभा रहे हैं।
नटखट प्रोडक्शंस ने शो का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन रघुवीर शेखावत ने किया है। शो के लेखक भी शेखावत हैं। फैमिली-ड्रामा ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का प्रीमियर 27 जनवरी 2025 को हुआ था।
यह शो शेमारू उमंग पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
एमटी/एएस