चीनी विदेश मंत्रालय की वाशिंगटन विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया


बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। 29 जनवरी की रात को रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर एक घरेलू यात्री विमान एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दोनों विमान नदी में गिर गए। अभी तक कोई जीवित नहीं मिला है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि चीन पीड़ितों के प्रति शोक और इनके परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है।

घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय और अमेरिका में तैनात चीनी दूतावास ने तुरंत आपातकालीन तंत्र सक्रिय कर दिया। प्रारंभिक सत्यापन के बाद, इस घटना में दो चीनी नागरिकों की मृत्यु की पुष्टि की गई।

चीन ने अमेरिका से खोज एवं बचाव की प्रगति की रिपोर्ट शीघ्र देने, दुर्घटना के कारण जांच करने तथा अनुवर्ती कार्रवाई को उचित ढंग से करने को कहा है। चीन मृतक चीनी नागरिकों के परिवारों को घटना के बाद की स्थिति से निपटने में आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button