टीकाराम जूली और शत्रुघ्न गौतम ने पीएम मोदी के स्वास्थ्य संदेश का समर्थन किया


जयपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता व्यक्त करते हुए एक कार्यक्रम में फिटनेस के महत्व को बेहद जरूरी बताया। इस पर राजस्थान के कांग्रेस नेता टीकाराम जूली और भारतीय जनता पार्टी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पीएम मोदी का समर्थन किया है।

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारे आयुर्वेद और धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि हमें स्वस्थ रहना चाहिए, व्यायाम करना चाहिए और फैटी चीजों से बचना चाहिए। लेकिन आज के व्यस्त जीवन में फास्ट फूड की मांग बहुत बढ़ी है। आकर्षक विज्ञापनों के कारण लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।”

राजस्थान के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा, “पीएम मोदी ने जो कहा है, वह सही है। उन्होंने स्वस्थ और प्रसन्न रहने की बात की है। हर व्यक्ति को रोजाना एक घंटा व्यायाम या योग के लिए समय देना चाहिए, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा संदेश है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल की उम्र में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं और योग करते हैं। निश्चित तौर पर हर व्यक्ति को अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए।”

बता दें कि अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अक्षय ने प्वाइंटर्स के माध्यम से बताया है कि आप अपने स्वास्थ्य को कैसे बनाए रख सकते हैं और पीएम मोदी ने इस बारे में क्या कहा है। वीडियो में पीएम मोदी स्वस्थ रहने के लिए संतुलित जीवन की आवश्यकता पर बात करते हुए सुनाई देते हैं। उन्होंने मोटापे की समस्या का जिक्र किया और इस पर काबू पाने के उपाय भी सुझाए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button