वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान यात्रा में उछाल
![वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान यात्रा में उछाल वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान यात्रा में उछाल](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501303314232.jpg)
बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग पार्क प्रशासन केंद्र से आए आंकड़ों के अनुसार, चीनी चंद्र नववर्ष के पहले दिन, पेइचिंग के 12 पार्कों में 2,25,000 पर्यटक आए, जिनमें टेम्पल ऑफ हेवन, समर पैलेस और जिंगशान पार्क शीर्ष पर्यटक आकर्षणों में शुमार हैं।
समृद्ध और विविध वसंत महोत्सव सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से, सभी पार्क नागरिकों और पर्यटकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भेजते हैं।
चंद्र नववर्ष के पहले दिन, शैनशी प्रांत में निगरानी किए गए 51 प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में, श्यानयांग य्वानच्या गांव में ग्वानचांग इंप्रेशन एक्सपीरियंस साइट, फामेन सांस्कृतिक दर्शनीय क्षेत्र, यान’आन शहर में ह्वांग सम्राट मकबरा दर्शनीय क्षेत्र और शीआन लंबी दीवार आदि पांच दर्शनीय स्थल पर्यटकों की संख्या के मामले में उच्च स्थान पर हैं।
चंद्र नववर्ष के पहले दिन, हुनान प्रांत में 2 करोड़ 38 लाख 30 हजार पर्यटक आए, जिनमें से 23.5 प्रतिशत यानी 55 लाख लोग प्रांत के बाहर से हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/