स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का 8के अल्ट्रा हाई डेफिनिशन सीधा प्रसारण हुआ


बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 28 जनवरी को वर्ष 2025 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का 8के अल्ट्रा हाई डेफिनिशन सीधा प्रसारण किया। 100 से अधिक शहरों के 1,500 बड़ी स्क्रीन के जरिए पूरे देश के व्यवसायिक जिलों, रिहायशी चौकों और परिवहन केंद्रों में स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

वर्ष 2022 में सीएमजी ने शीतकालीन ओलंपिक के मौके पर अल्ट्रा हाई डेफिनिशन प्रसारण शुरू किया। पिछले कुछ सालों में स्प्रिंग फेस्टिवल गाला और ओलंपिक खेल जैसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के जरिए सीएमजी का न्यू मीडिया प्रसारण मैट्रिक्स स्थापित किया गया।

इस साल के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन की संख्या में 400 से अधिक का इजाफा हुआ। स्छ्वान प्रांत के छंगतू शहर के लंबी छत स्क्रीन पर पहली बार विशाल डिजिटल स्क्रॉल के रूप में स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रसारण किया गया, जिस पर तमाम दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ।

भविष्य में सीएमजी कवरेज का पैमाना लगातार बढ़ाएगा और प्रसारण व इंटरएक्टिव के तरीकों का नवाचार करेगा, ताकि शहर की छवि, उपभोग और औद्योगिक सृजन में सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button