महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन और घर बनाने के लिए 35 लाख रुपये देगी सरकार


रांची, 29 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट जमीन के कागजात सौपे।

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वह अपने वादे के अनुसार इस भूखंड पर घर बनाने के लिए दोनों खिलाड़ियों को 35-35 लाख रुपए भी सरकार की ओर से दिए जाएंगे। बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपे। इस मौके पर राज्य सरकार के खेल मंत्री भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों के परिजन और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान से यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार अपने खेल नायकों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके परिवारों और प्रशिक्षकों का भी उतना ही सम्मान करती है।

बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को जमीन झारखंड राज्य आवास बोर्ड के द्वारा मुहैया कराई जा रही है। बता दें कि 14 अगस्त 2024 को अपनी 74वीं बैठक में यह फैसला लिया था कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित की जाएगी। सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी और निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button