रोहित, जायसवाल, अय्यर मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेलेंगे


मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने साथियों यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के साथ गुरुवार से शुरू हो रहे मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे।

अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई फिलहाल ग्रुप ए में छह मैचों में 22 अंकों के साथ जम्मू-कश्मीर और बड़ौदा के बाद तीसरे स्थान पर है। रोहित के घरेलू क्रिकेट में वापसी करने पर उन्हें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित, जायसवाल और अय्यर की तिकड़ी 6 फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज की तैयारी करेगी, जो पिछले रणजी ट्रॉफी दौर के निर्धारित समापन के चार दिन बाद होगी।

रोहित और जायसवाल, जो टेस्ट मैचों में भी साथ में ओपनिंग करते हैं, ने अपने पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए शीर्ष पर साझेदारी की थी। घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी बीसीसीआई के नए दिशानिर्देशों के बाद हुई है, जिसमें खिलाड़ियों को घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। यह निर्देश भारत की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज में हार के बाद आया था , जिससे उनकी लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, जिसका मुख्य कारण बल्लेबाजी इकाई का संघर्ष है।

रोहित खास तौर पर फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने इस सीजन में अपनी पिछली 15 टेस्ट पारियों में 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए उनका संघर्ष जारी रहा, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ सिर्फ 3 और 28 रन बनाए। जायसवाल ने भी 4 और 26 के मामूली स्कोर बनाए, लेकिन टेस्ट सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए, जबकि घरेलू मैदान पर उन्होंने चार अर्धशतक लगाए।

इसके विपरीत, अय्यर इस रणजी सीजन में मुंबई के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। उन्होंने सफ़ेद-बॉल क्रिकेट में भी प्रभावित किया, विजय हजारे ट्रॉफी में दो नाबाद शतक और मुंबई के विजयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अभियान के दौरान 188.52 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए। मुंबई को ऑलराउंडर शिवम दुबे की कमी खलेगी, जो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टी20 टीम में शामिल हुए थे।

मेघालय के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच के लिए मुंबई ने बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर तथा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यांश शेडगे का स्वागत किया है। वे रघुवंशी और 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे की युवा सलामी जोड़ी को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने 18 प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक लगाकर अपने घरेलू करियर की शानदार शुरुआत की है।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव, अथर्व अंकोलेकर।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button