लगातार दो सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार की दमदार वापसी, सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा


मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,901 और निफ्टी 128 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,957 पर था।

व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,310 शेयर हरे निशान में, 2,663 शेयर लाल निशान में और 111 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 266 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 51,529 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 295 अंक या 1.91 प्रतिशत गिरकर 16,008 पर बंद हुआ।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, व्यापक बाजारों में बिकवाली जारी रही, लेकिन बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की अगुआई में फ्रंटलाइन इंडेक्स में तेजी आई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, “दिन के दौरान मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली, हालांकि, वे उच्च स्तर पर टिक नहीं पाए।”

ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं, आईटी, फार्मा, एनर्जी और मीडिया इंडेक्स पर दबाव था।

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, जोमैटो और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स थे। सन फार्मा, एलएंडटी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईटीसी, एचसीएल टेक, नेस्ले और टीसीएस टॉप लूजर्स थे।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही निचले स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 824 अंक या 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,366 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 263 अंक या 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,829 पर बंद हुआ। 6 जून के बाद यह पहला मौका था, जब बाजार इन स्तरों के करीब बंद हुए।

—आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button