बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले का मानसिक संतुलन नहीं होगा ठीक : अविनाश पांडे


इंदौर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आज कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली होनी है। इस रैली में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने पंजाब में बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने वाली घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे ‘वैचारिक विकृति’ करार दिया।

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज की रैली बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिस प्रकार से संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ बयान दिया गया। उसी के चलते पिछले एक महीने से कांग्रेस का कार्यकर्ता हर स्तर पर जन जागृति का कार्यक्रम कर रहा है। संविधान के महत्व और उसकी सुरक्षा में किस तरह से हिंदुस्तान के हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है, इसी बारे में अवगत कराया गया। आज इसका समापन बाबा साहेब की जन्मस्थली पर होगा।”

पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़े जाने की उन्होंने निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, क्योंकि यह घटना वैचारिक रूप से विकृति का नतीजा है। मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसका मानसिक संतुलन सही नहीं होगा।”

उत्तराखंड में यूसीसी के लागू होने पर अविनाश पांडे ने कहा, “इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दलों ने यूसीसी पर अपना मत भी रखा है। अगर इसे सही तरीके से सफल बनाना है तो सभी का सम्मान होना चाहिए।”

बता दें कि कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली सोमवार दोपहर एक बजे महू के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगी। महू संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है।

इसके बाद दोपहर तीन बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button