जुनैद-खुशी स्टारर 'लवयापा' में नई जनरेशन के साथ काम कर उत्साहित हैं फराह खान


मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने हिंदी सिनेमा में अपने सफर पर बात की। उन्होंने हाल ही में सितारों की नई जनरेशन के साथ काम करने पर रोशनी डाली। फराह ने बताया कि वह कुछ उन कलाकारों के बच्चों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

फराह खान एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और उन्होंने जुनैद खान-खुशी कपूर को अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ के गानों को कोरियोग्राफ भी किया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को कोरियोग्राफ करने पर फराह ने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था, क्योंकि मैंने आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’ में काम किया है। जुनैद के जन्म पर मैं पूरी टीम के साथ उनके घर बधाई देने गई थी। श्रीदेवी के साथ भी ऐसा ही था। मैं श्रीदेवी और बोनी और पूरे कपूर परिवार से खास रिश्ता रखती हूं तो मेरे लिए यह बहुत बढ़िया था।”

उन्होंने आगे कहा, “यह अजीब लगता है कि मैं इतने लंबे समय से यहां हूं। मैं जब नई जनरेशन के साथ काम करती हूं तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि हे भगवान! मैंने अपना करियर आमिर के साथ शुरू किया था और अब मैं उनके बेटे को कोरियोग्राफ कर रही हूं।”

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस पर आधारित है।

शानदार संगीत और लुभावने सीन्स के साथ निर्माता दिल को छू लेने वाली कहानी ‘लवयापा’ के रूप में पेश करते हैं। खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button