गाजियाबाद: गंग नहर में गुरुग्राम से लापता एक प्रोजेक्ट मैनेजर का मिला शव

गाजियाबाद: गंग नहर में गुरुग्राम से लापता एक प्रोजेक्ट मैनेजर का मिला शव

गाजियाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के गंग नहर में गुरुग्राम से लापता एक प्रोजेक्ट मैनेजर का शव मिला है। मृतक की पहचान प्रिंस राणा के रूप में हुई है, जो ब्लू स्टार कंपनी में कार्यरत था।

प्रिंस 15 जनवरी को बिना किसी को सूचित किए घर से निकल गए थे, जिसके बाद 16 जनवरी को उनकी पत्नी ने गुरुग्राम के पालम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

स्थानीय लोगों ने 22 जनवरी की शाम को नहर में तैरते शव की सूचना पुलिस को दी। शव की तलाशी में मिले आधार कार्ड और पर्स से पहचान स्थापित हुई।

मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि प्रिंस ने घर छोड़ने से पहले अपने मोबाइल पर सुसाइड पॉइंट सर्च किए थे, हालांकि मोबाइल वह घर पर ही छोड़ गए थे।

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, ” स्थानीय लोगों ने 22 जनवरी की शाम को थाना मसूरी को सूचना दी कि गंग नहर में एक शव पानी में तैर रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। जब तलाशी ली गई तो उसमें आधार कार्ड और पर्स मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान प्रिंस राणा के रूप में हुई। जानकारी करने पर पता चला कि प्रिंस राणा गुरुग्राम के ब्लू स्टार कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था। प्रिंस मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला था और गुरुग्राम में नौकरी कर रहा था। परिवार से बात करने पर पता चला कि प्रिंस 15 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जिसके बाद 16 जनवरी को प्रिंस की पत्नी ने गुरुग्राम के थाना पालम विहार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।”

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिवार से यह भी जानकारी मिली है कि प्रिंस ने अपने मोबाइल के इंटरनेट सर्च में सुसाइड पॉइंट तलाश किए थे। प्रिंस अपने घर ही मोबाइल छोड़कर चला गया था। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि प्रिंस की मौत कैसे हुई है। इसके आगे की जांच गुरुग्राम पुलिस करेगी।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर

E-Magazine